झारखण्ड जेएसएससी प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 भर्ती | 25998 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
Jharkhand JTPTCCE Bharti 2023 : झारखंड JSSC प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा JTPTCCE भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी किया गया हैं | पात्र उम्मीदवार जो इस JTPTCCE भर्ती 2023 में रुची रखता हो, वह आधिकारिक वेबसाइट से 16 अगस्त 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | भर्ती वितरण – आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस, सिलेबस, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन (अधिसूचना) पढ़े |
Graduate Trained Assistant Teacher (TGT Science & Math) (Class 06-08) Non Para
2538
झारखण्ड टीचर परीक्षा का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे 2023
जेएसएससी ने जेटीपीटीसीसीइ (JSSC JTPTCCE) भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया |
योग्य उम्मीदवार 16/08/2023 से 15/09/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग जेटीपीटीसीसीइ भर्ती 2023 का फॉर्म भरने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं |
उम्मीदवार भर्ती फॉर्म से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ जैसे- आईडी प्रमाण, पता प्रमाण पत्र, मूल विवरण, पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज आदि को एकत्रित कर ले |
एकत्रित करने के बाद इन सभी दस्रावेजों को स्कैन भी कर ले |
सबसे पहले उम्मीदवार झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग JSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाएँ |
पोर्टल पर आवेदन या रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करे |
आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन (Preview) और सभी कॉलम को ध्यान से देखें।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म को सबमिट करें।
यदि उम्मीदवार से आवेदन शुल्क माँगा गया है तो शुल्क के लिए भुगतान करे।
अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट आउट ले और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले।
उमीदवार आवेदन करने से पूर्व जेएसएससी द्वारा जारी अधिसूचना notification को अवश्य पढ़ ले
Pingback: Top 5 Government Job Vacancy in August 2023 अगस्त महीने की टॉप 5 सरकारी नौकरी
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.