पटना उच्च न्यायालय व्यक्तिगत सहायक पीए भर्ती 2023 | करें 36 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन
Patana High Court Personal Assistant PA Post 2023 : पटना हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए 36 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है | जो भी पात्र उम्मीदवार इस पटना उच्च न्यायालय व्यक्तिगत सहायक (Patana High Court Personal Assistant Recuitment 2023) भर्ती 2023 में रुची रखते हैं | वे उम्मीदवार पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से 28 अगस्त 2023 से 18 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इस भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे – आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस, सिलेबस, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन (अधिसूचना) पढ़े या इस लेख को अंत तक पढ़ें |
High Court Of Judicature At Patana, Bihar
Patana High Court Personal Assistant (PA) Recruitment 2023
महत्त्वपूर्ण दिनांक और एप्लीकेशन फीस
Important Date
Application Fee
Application Start Date: 28/08/2023
Last date for Apply : 18/09/2023
Correction Date : 13-14/ September /2023
Exam Date : अक्टूबरमहीने में
Admit Card Issued : परीक्षा से पहले
Answer Key Issu : परीक्षा के बाद
Result Available : परीक्षा के बाद
General / OBC / EWS : 1100/- Rs
SC / ST / PH : 550/- Rs
परीक्षा शुल्क : उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से कर सकते हैं।
Age Limit for Patana High Court Personla Assistant Vacancy 2023
न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा : 37 वर्ष
महिला उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा : 40 वर्ष
आयु की गणना : 01/01/2023
आयु में छूट : पटना हाई कोर्ट के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी |
Patana High Court Personal Assistant 2023 In Hindi
संस्था का नाम
पटना उच्च न्यायालय
कोर्स का नाम
व्यक्तिगत सहायक Personal Assistant
कैटेगरी
सरकारी नौकरी
एप्लीकेशन लास्ट डेट
18/09/2023
नौकरी का स्थान
बिहार राज्य में
पदों की संख्या
36 पद
आधिकारिक वेबसाइट
https://patnahighcourt.gov.in/
पटना हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए योग्यता
पद का नाम
कुल पदों की संख्या
UIIC AO SACLE I Eligibility 2023
व्यक्तिगत सहायक Personal Assistant
36
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो।
अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड का प्रमाण पत्र हो।
कंप्यूटर में 6 महीना का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हो।
अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्पीड: 100 WPM
अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड: 40 WPM
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें
पटना हाई कोर्ट केटेगरी वाइज वैकेंसी
पद का नाम
General
EWS
OBC
EBC
SC
ST
Total
व्यक्तिगत सहायक Personal Assistant
15
03
04
070
06
01
36
पटना हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 का फॉर्म कैसे भरे
How to fill Patana High Court Personal Assistant PA Online Form 2023
पटना हाई कोर्ट ने व्यक्तिगत सहायक (पर्सनल असिस्टेंट) भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया |
योग्य उम्मीदवार 28/08/2023 से 18/09/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
पटना हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 का फॉर्म भरने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं |
उम्मीदवार भर्ती फॉर्म से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ जैसे- आईडी प्रमाण, पता प्रमाण पत्र, मूल विवरण, पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक
योग्यता के दस्तावेज आदि को एकत्रित कर ले |
एकत्रित करने के बाद इन सभी दस्रावेजों को स्कैन भी कर ले |
सबसे पहले उम्मीदवार पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://patnahighcourt.gov.in पर जाएँ |
पोर्टल पर आवेदन या रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करे |
आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन (Preview) और सभी कॉलम को ध्यान से देखें।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म को सबमिट करें।
उम्मीदवार से आवेदन शुल्क माँगा गया है तो शुल्क के लिए भुगतान करे।
अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट आउट ले और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले।
उमीदवार आवेदन करने से पूर्व पीएचसी द्वारा जारी अधिसूचना notification को अवश्य पढ़ ले