Follow on Social Media
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से SSC MTS syllabus and exam pattern 2024 जारी हो चुका है। एसएससी एमटीएस का पाठयक्रम और एग्जाम पैटर्न के बारे में इस लेख में बताया गया है। ये आपकी एग्जाम में मदद करेगा।

एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस & एग्जाम पैटर्न 2024

SSC MTS & Havaldar Syllabus 2024 : कर्मचारी चयन आयोग ने (Staff Selection Commission) मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है। जो अभ्यर्थी SSC MTS and Havaldar भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको SSC MTS Havaldar Exam Pattern & Syllabus 2024 In Hindi की पूरी जानकारी होना चाहिए। आपको बता दे एसएससी एमटीएस हवलदार एग्जाम पैटर्न एंड सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड  की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार सिलेबस 2024 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे टेबल में देखे। एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 की योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, पैटर्न, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए एसएससी के द्वारा जारी अधिसूचना को पढ़ें।

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 Short Details

संस्था का नामकर्मचारी चयन आयोग SSC
पद का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार MTS Havaldar
पदों की संख्या1558  Posts 
कैटेगरीSyllabus
नौकरी  का स्थानसमस्त भारत में
परीक्षा का समय 1.5  घंटे
चयन प्रक्रियाकंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT1, CBT 2 शारीरिक दक्षता (केवल हवलदार), मेरिट लिस्ट  और दस्तावेज सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया 

अगर आपने एसएससी एमटीएस का फॉर्म भरा है और आप इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होना चाहते हैं, तो आपको चार चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा –

  • CBT-1 (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट)
  • शारीरिक दक्षता (केवल हवलदार पदों के लिए )
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेरिट लिस्ट में नाम

यदि आप इन चरणों में से गुजरकर उत्तीर्ण होते हैं तो आपका चयन आपके द्वारा चुने गए पद पर हो जाएगा।

  • SSC MTS & Havaldar ka form kaise bhare Click Here 

एसएससी एमटीएस और हवलदार एग्जाम पैटर्न 2024

कर्मचारी चयन आयोग ने (Staff Selection Commission) मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है। अगर आपने MTS या Havaldar पदों के लिए आवेदन किया है तो आपको इसके एसएससी एमटीएस और हवलदार एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी होनी चाहिए | इस लेख में हमने SSC MTS & Havaldar Exam Pattern के बारे में विस्तृत जानकारी दी है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े |

  • यह पेपर ऑनलाइन होगा जो वस्तुनिष्ठ या बहुविकल्पीय प्रकार का होगा।
  • इस भर्ती परीक्षा में केवल एक पेपर होगा।
  • यह प्रश्न पत्र दो भागों में विभक्त होगा। Section 1 और Section 2 
  • Section 1 केवल क्वालीफाई होगा | सेक्शन 1 में आपको क्वालीफाई करने लायक नंबर लाने होंगे | Section 1 के नंबर आपके फाइनल मार्क में काउंट नही किये जाएँगे | 
  • Section 2 में आपको नंबर काउंट किये जाएँगे | कट ऑफ सेक्शन 2 के अनुसार ही बनेगी।
  • यदि आप सेक्शन 2 में पास नहीं होते हैं तो आपको अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा।
  • SSC MTS ka form kaise bhare Click Here 
  • सेक्शन 1 में  गणित और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे। (यह क्वालीफाई है और इसके नंबर कट ऑफ़ में काउंट नहीं होंगे)
  • सेक्शन 1 में गणित से 20 प्रश्न 60 अंकों के लिए तथा रीजनिंग के 20 प्रश्न 60 अंकों के लिए पूछे जाएँगे
  • सेक्शन 2 में सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाएँगे | इन्हीं नम्बरों के आधार पर कट ऑफ़ बनेगी |
  •  सेक्शन 2 में सामान्य ज्ञान से 25 प्रश्न 75 अंकों के लिए और अंग्रेजी के भी 25 प्रश्न 75 अंकों के लिए पूछे जाएंगे।
  • सेक्शन 1 और सेक्शन 2 के लिए आपको 45-45 मिनट का समय दिया जाएगा, दोनों सेक्शन (भाग) के लिए आपको  कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा ।
  • सेक्शन 1 में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है आप सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं |
  • जबकि सेक्शन 2 में आपको नेगेटिव मार्किंग देखने को मिलेगी आपके गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिया जाएगा।
  • आइए इसे सारणी के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं –
भाग 1
क्रमांकविषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1गणित (Numerical And Mathematical Ability)2060 
2रीजनिंग (Reasoning Ability And Problem Solving)2060 
 कुल40 प्रश्न120 अंक45 मिनट
भाग 2
क्रमांकविषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1सामान्य अध्ययन (General Awareness)2575 
2अंग्रेजी भाषा (English Language And Comprehension)2575 
 कुल50 प्रश्न150 अंक45 मिनट

SSC MTS Havaldar Syllabus PDF In Hindi 2024

यदि आप SSC MTS Havaldar Syllabus 2023 In Hindi की PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट या यहाँ नीचे दी गई लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं

SSC MTS & Havaldar Syllabus 2024 In Hindi 

कर्मचारी चयन आयोग ने (Staff Selection Commission) मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS और हवलदार पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है। अगर आपने MTS या Havaldar पदों के लिए आवेदन किया है या करने वाले है तो आपको SSC MTS & Havaldar Syllabus 2024  के बारे में जानकारी होनी चाहिए | जिससे आप परीक्षा में अच्चा प्रदर्शन कर सके |

  • SSC MTS ka form kaise bhare Click Here 

Section 1 (भाग 1) 

गणित (Numerical And Mathematical Ability) :- गणित के आससे निम्न टॉपिक से प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएँगे जिसकी सूची आपको नीचे दी गई है |

  • नंबर सिस्टम
  • एचसीएफ / एलसीएम
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और अंश
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालनप्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम आदि।

Section 1 (भाग 1) 

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग रीजनिंग (Reasoning Ability And Problem Solving) :- रीजनिंग के आससे निम्न टॉपिक से प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएँगे जिसकी सूची आपको नीचे दी गई है |

  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  • दृश्य स्मृति
  • विश्लेषण
  • प्रलय
  • अवलोकन
  • चित्र वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संगणना
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएँ
  • समानताएं और अंतर
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  • समस्या को सुलझाना
  • निर्णय लेना।

Section 2 (भाग 2) 

सामान्य जागरूकता (General Awareness)) :- सामान्य अध्ययन के निम्न टॉपिक से आपसे प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएँगे जिसकी सूची आपको नीचे दी गई है |

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • पुरस्कार-विजेता पुस्तकें
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति
  • करंट अफेयर्स, विज्ञान – आविष्कार और खोज
  • पुरस्कार और सम्मान आदि।

Section 2 (भाग 2) 

सामान्य अंग्रेजी (English Language And Comprehension) :-  सामान्य अंगेजी के निम्न टॉपिक से आपसे प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएँगे जिसकी सूची आपको नीचे दी गई है |

  • English Grammar (Parts of Speech, Tenses, Voice Change, Narration, Subject-Verb Agreement, Articles, Singular-Plural, Degree of
  • Comparison)
  • Sentence Structure
  • Active/Passive Voice
  • Direct/Indirect Speech
  • Phrases and Idioms
  • Synonyms, Antonyms and their Correct Usage
  • Comprehension Reading
  • Basics of English Language
  • English Vocabulary

 

उमीदवार SSC द्वारा जारी Notification को अवश्य पढ़ ले
www.DivyaResult.Com 
Some Useful Link for SSC MTS 2024
सिलेबस डाउनलोड पीडीऍफ़ डाउनलोड 
आवेदन करे Click Here 
डाउनलोड नोटिफिकेशन Click Here 
YouTube से जुड़े Click Here 
Telegram से जुड़े Click Here 
आधिकारिक वेबसाइट Click Here 
Follow on Social Media
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *